मुखानी में चोरी करने बरेली से आया था जहांगीर

0
159

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चुराये गये 1 लाख रुपये, पैन व आधार कार्ड बरामद कर बरेली के एक चोर को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 03 जून 2024 को सिमायल गंगोलीहाट, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी एकता विहार, भगवानपुर रोड, मुखानी, जिला नैनीताल निवासी चन्दन सिंह बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28.05.2024 को हल्द्वानी से अपने किराये के घर एकता विहार आते समय अज्ञात चोर ने उनका पर्स जिसमें 600 रुपये नगद, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड चोरी कर लेने व एटीएम के माध्यम से 1 लाख रुपये निकाल लिए हैं। चन्दन सिंह की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

Advertisement

उक्त मामले के सफल अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में एसआई मनोज सिंह अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसके उपरान्त एक व्यक्ति प्रकाश में आया तथा दिनांक 05.06.2024 को पुलिस टीम द्वारा पतारसी के उपरांत जहाँगीर (38 वर्ष पुत्र नसीर अहमद निवासी बिहारमल, थाना इज्जतनगर, जिला बरेली को प्राइमरी स्कूल, भगवानपुर के पास स्थित कमरे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड व 1 लाख रुपये बरामद किये गये।

पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह अधिकारी, कां. धीरज सिंह सुगड़ा तथा बलवन्त सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here