जैन समाज ने धूमधाम से निकाली भगवान महावीर की रथयात्रा

2
1154

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज 21 अप्रैल 2024, रविवार को भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव रथयात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया गया।

श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री सीए विनय जैन ने बताया कि आचार्य श्री 108 वासुपूज्यसागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 सुरत्न सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातः 7 बजे से श्री जैन मंदिर जी में अभिषेक, शान्तिधारा, पूजन पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात बाबा रिसोर्ट, मानपुर रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पालना झुलाना, गीत, संगीत, बोलियां आदि का आयोजन किया गया।

इस बार श्रीजी के पालने की व्यवस्था श्वेता जैन एवं रजत जैन (आदर्श प्रेस, काशीपुर) द्वारा की गई। इसके पश्चात श्री जैन मंदिर जी से भगवान महावीर की रथयात्रा शुरु हुई जो कटोरताल चौकी, चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, किला, गुरुद्वारा होते हुए वापिस श्री जैन मंदिर जी पहुंचकर भगवान के अभिषेक के साथ संपन्न हुई।

इस मौके पर परम संरक्षक पुष्पेन्द्र जैन, मोतीराम जैन, कुमायूं जैन समाज अध्यक्ष योगेश जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष विकास जैन, अंकित जैन, सुभाष जैन, विजय बहादुर जैन, मनोज जैन, अमित जैन, अवलोक जैन, श्रीपाल जैन, विवेक जैन, असित जैन, मनोज मित्तल, राकेश जैन, शशांक जैन, कुशाग्र जैन, प्रतीक जैन, अक्षत जैन, राजीव जैन, पुष्पेन्द्र जैन, गरिमा जैन, सुधा जैन, कमलेश जैन, कुसुम जैन, कामिनी जैन, मंजू जैन, कमला देवी जैन, अलका जैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here