जम्मू के दूरदराज के इलाके चुलाना गांव में लगी कोरोना की वैक्सीन

0
177

जम्मू (महानाद) : आज मंगलवार को ग्राम पंचायत पॉन्थल के गाँव चुलाना में लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर डॉ. प्रिया शर्मा, जूनियर फार्मासिस्ट सुशील शर्मा, फीमेल मल्टी वर्कर रीता देवी, नीलम अख्तर, वंदना शर्मा आंगनबाडी वर्कर ने लोगों को वैक्सीन लगाई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पॉन्थल, ब्लॉक डंसाल, जम्मू रूरल के सरपंच अनिल बरसला ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए यहां से 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था लेकिन बीएमओ, सीएमओ तथा डायरेक्टर हेल्थ के साथ-साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत का धन्यवाद, जिनकी वजह से यह सब संभव हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here