निधि समर्पण अभियान के निमित्त जन जागरण हेतु निकाली मोटर साइकिल यात्रा

0
452

धर्मवीर बात्ता

नरवाना (महानाद) : आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के निमित्त जन जागरण हेतु मोटर साइकिल यात्रा निकाली गई । यात्रा बहुत ही भव्य रही ।

यात्रा जयंती देवी मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार , अनाज मंडी, गोहाना रोड, जाट धर्मशाला, सफीदों रोड , सफीदों गेट से श्री राम दरबार मंदिर पहुंची । यात्रा में सबसे पहले संतों का रथ उसके बाद मातृशक्ति , दुर्गा वाहिनी इसके बाद अन्य कार्यकर्ता रहे । यात्रा बहुत ही भव्य व अनुशासित रही । यात्रा में 100 से ज्यादा बहनों की सहभागिता रही । कुल लगभग 450 वाहन अथवा 650 कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here