जनता के सपनों का उत्तराखंड बनायेगी आम आदमी पार्टी : उर्वशी बाली

0
409

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरु कर दी है। अब आप प्रत्याशी दीपक बाली की धर्मपत्नी एवं डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन उर्वशी बाली भी पति के सहयोग के लिए चुनाव मैदान में कूद गई हैं। एक हफ्ते में उन्होंने लगभग 30 बूथ कार्यालयों का उद्घाटन कर दिया है।
चुनाव प्रचार के दौरान उर्वशी बाली ने जनता से अपील की कि उत्तराखंड के नव निर्माण और काशीपुर के विकास के लिए इस बार केवल आम आदमी पार्टी को ही कामयाब बनाएं और यदि उनके पति दीपक बाली ने जन भावनाओं के अनुरूप काशीपुर का विकास ना किया तो अगली बार जनता उन्हें कतई वोट ना दें। उर्वशी वाली ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से ही अब तक कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता सुख तो बहुत भोगा मगर इस नवोदित प्रदेश का विकास कुछ नहीं किया। लिहाजा अलग प्रदेश बनकर भी देवभूमि की जनता को कुछ नहीं मिला।
बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली का विकास मॉडल लेकर देवभूमि को भी चमकाने के लिए आई है। लिहाजा जनता की जिम्मेदारी बनती है कि वह एक सशक्त विकल्प के रूप में आई आम आदमी पार्टी को भी एक मौका देकर देखें। इसमें हर्ज भी क्या है? जब भाजपा और कांग्रेस ने कुछ किया ही नहीं तो फिर दूसरे को मौका दिया जाए और यदि आम आदमी पार्टी भी इन्हीं के जैसी निकले तो अगली बार उसे दरकिनार कर दिया जाए।
उर्वशी ने कहा कि केजरीवाल झूठे वायदे करके जनता का वोट नहीं लेते बल्कि काम करके दिखाते हैं। यही कारण है कि दिल्ली में तीसरी बार वे मुख्यमंत्री बने हैं। हमें विश्वास है कि उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों और यहां की जनता के सपनों का उत्तराखंड अवश्य बनेगा और ऐसा बनेगा कि उसके विकास मॉडल को देखकर जनता आश्चर्यचकित रह जाएगी। अतः इस बार एक मौका झाडू को भी दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here