जनता की नहीं, जनता ही सरकार होगी : शीला राय

0
724

पिरान कलियर (महानाद) : न्याय धर्मसभा (एनडीएस) ने पिरान कलिया विधानसभा से शीला राय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

न्याय धर्मसभा के बारे में जानकारी देते हुए एनडीउस ने बताया कि एनडीएस विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है। न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं मार्गदर्शक अरविन्द ‘अंकुर’ ने कुल 111 न्यायप्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष इनके क्रियान्वयन हेतु रखा है। जिनके द्वारा विश्व की समस्त

पिरान कलियर विधानसभा प्रत्याशी शीला राय ने बताया कि एनडीएस पार्टी का मुख्य उद्देश्य महलोकतंत्र स्थापित करके जनता को मालिक बनाना है। जिससे जनता अपने हिताधिकारों की रक्षा स्वयं कर सके। न्यायशील द्वादश मताधिकार महलोकतंत्र स्थापित होने पर राष्ट्र में जनता ही मालिक सिद्ध होगी, शासन की सारी शक्तियां सार्वजनिक जनता में प्रतिष्ठित रहेंगी। तब शिक्षा, रोजगार, सुविधा और संरक्षण चारों जनाधिकारों को जनता स्वतः प्राप्त कर लेगी।

शीला राय ने कहा कि गुलाम रहने तक जनता इन चारों जनाधिकारों से सदैव वंचित रहेगी। 12 मताधिकारों वाला महलोकतंत्र ही जनता को मालिक बनाकर गुलामी से मुक्त कर सकता है। अतः जनता को 12 मताधिकारों की जरूरत है। जिससे जनता की सरकार नहीं, बल्कि जनता ही सरकार बनेगी।

राय ने कहा कि ‘अब होगा न्याय का तराजू संतुलित, एनडीएस बनाएगी जनता को मालिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here