जनता ने काशीपुर में 4 बार खिलाया फूल, लेकिन भाजपा ने जनता का बनाया ‘फूल’ : अरुण चौहान

0
251

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी।

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए अरुण चौहान ने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों यानि विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें। हां समस्याओं का अंबार लगा है और इन समस्याओं का निवारण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं।

चौहान ने कहा कि क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख ज्वलंत समस्या आज भी मुंहबाये खड़ी है, विधायक व मेयर इसका निस्तारण नहीं करा सके हैं। टूटी-फूटी सड़कें विधायक व मेयर की कार्यशैली की पोल खोल रही हैं। ताजा उदाहरण नगर में बना आरओबी है जोकि वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को दर्शाता है। स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि विकास करने में पहले भी फेल थे और अभी फेल हैं।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि काशीपुर की जनता ने लगातार चार बार यहां भाजपा का फूल खिलाया, लेकिन भाजपा ने जनता को ‘फूल’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण राज्य के साथ ही काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here