जनता ने ‘आप’ का साथ दिया तो न सड़कों की समस्या होगी न अस्पतलों व स्कूलों की : दीपक बाली

0
173

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर क्षेत्र की जनता के साथ सभी राजनीतिक दलों ने अब तक बहुत खिलवाड़ किया है और यहां का विकास पूरी तरह ठप कर दिया है। लेकिन अब यदि जनता ने ‘आप’ का साथ दिया तो इस क्षेत्र का ऐसा विकास करूंगा कि न सड़कों की समस्या होगी और न अच्छे अस्पतालों व स्कूलों की। गरीब का बच्चा भी शानदार स्कूलों में पढ़ेगा और जनता को मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता को मुझे चुनाव जिता कर पछताना नहीं पड़ेगा बल्कि जनता को अपने निर्णय पर गर्व होगा। काशीपुर क्षेत्र की जनता से विनम्र अनुरोध है कि बस एक बार उन्हें सेवा का मौका दे। यदि मैंने जनता की सेवा में कोई कमी छोड़ी तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।

बाली ने कहा कि वे काशीपुर क्षेत्र की जनता के बीच पले बड़े हुए हैं और यहां की हर समस्या को भली भांति जानते और समझते हैं। जनता ने उन्हें अपनी सेवा का मौका दिया तो वह सभी समस्याओं का निदान कराएंगे और जनता को महसूस देगा कि वास्तव में उसका चुना हुआ जनप्रतिनिधि उसकी सेवा में खड़ा हुआ है।
बाली ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने काशीपुर की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। विकास के नाम पर जनता को ठगा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
इस दौरान उनके साथ अमित सक्सैना, जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, अजय वीर यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here