पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गाजीपुर दिल्ली बाॅर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भारी संख्या में शामिल होने तथा आंदोलन कर रहे किसानों के लिए दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं-राशन आदि पहुंचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने पतरामपुर क्षेत्र के ग्रामों में किसानों की सभाएं कर अपील की है।
बीते रोज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों प्रेम सिंह सहोता, शीतल सिंह बड़वाल, इंद्रजीत सिंह आदि ने ग्राम भोगपुर, सीपका, जगदीशावाला समेत कई ग्रामों में सभाएं कर किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में किए जा रहे आंदोलन की जानकारी दी तथा किसानों से भारी संख्या में आंदोलन में शामिल होने राशन, दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं पहुंचाए जाने की अपील की।
प्रेम सिंह सहोता ने बताया कि पतरामपुर क्षेत्र से आने वाले दिनों में भारी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गाजीपुर दिल्ली बाॅर्डर पहुंचेंगे। सभी किसान ग्राम सीपका से सात कुंटल मावा, देसी घी के लड्डू लेकर तथा ग्राम भोगपुर से राशन, दालें, मसाले, तेल लेकर ग्राम जगदीशावाला से पानी गर्म करने के लिए जलोनी लकड़ी लेकर गाजीपुर दिल्ली बाॅर्डर के लिए रवाना हुए।