विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली के प्रयासों के चलते आज गिन्नी खेड़ा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी को ग्राम प्रधान संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर काशीपुर खंड विकास क्षेत्र के 34 में से 28 ग्राम प्रधान मौजूद रहे, जिन्होंने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर जस्सी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाने की सहमति प्रदान की।
आपको बता दें कि बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में एकत्र हुए ग्राम प्रधानों में से कुंडेश्वरी ग्राम प्रधान पायल चौधरी ने जसपाल सिंह जस्सी को प्रधान संघ का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी 28 ग्राम प्रधानों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दे दी।
इस अवसर दीपक बाली ने कहा कि जसपाल सिंह जस्सी के प्रधान संघ अध्यक्ष बनने पर संगठन को एक युवा ताकत मिलेगी और क्षेत्र के विकास में काफी योगदान मिलेगा। उन्होंने इस चुनाव के निर्विरोध होने पर सभी ग्राम प्रधानों का आभार भी व्यक्त किया।
उधर, जसपाल सिंह जस्सी ने भी मेयर सहित सभी का आभार जताया और हमेशा रचनात्मक सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर मेयर दीपक बाली, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, पार्षद विजय बॉबी, चौधरी समरपाल सिंह, जोगिंदर सिंह जुग्गी, यश चौधरी, जसवीर सिंह सैनी, बबली बजाज, मानवेंद्र शर्मा, मुकेश चावला, मनीष चावला आदि मौजूद रहे।



