जसपुर : तेजतर्रार दरोगा राजेंद्र प्रसाद ने दबोचा स्मैक तस्कर

0
121

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार नशा/मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे से 7.25 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पुलिस दल-बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मौहल्ला पट्टी चौहान स्थित बारात घर के पास के निवासी मौहम्मद समीर पुत्र मौहम्मद इसरार को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.25 ग्राम स्मैक बरामद की है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here