जसपुर में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर बांटी मिठाईयां, किया वृक्षारोपण

0
158

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : 75वां स्वतंत्रता दिवस जसपुर में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पुरानी सब्जी मंडी चौक बाजार में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने झंडारोहण कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया।

नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम ने झंडारोहण किया तथा शहीदों को नमन करते हुए स्वतन्त्रा दिवस की सभी को शुभकामनायें दी एवं मिष्ठान वितरण किया।

कोतवाली परिसर में कोतवाल जगदीश सिंह देउपा द्वारा झंडारोहण कर पूरे हर्षाेल्लास के साथ आजादी की 75 वी वर्षगांठ को मनाया। पुलिस टीम ने झंडे को सलामी दी।

इसके अतिरिक्त मंडी समिति, तहसील परिसर, बीएसवी इंटर कॉलेज/डिग्री कॉलेज, पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज, बीआरसी, फैज ए आम इंटर कॉलेज, आरएसएस, श्री साई शिक्षा संस्थान, महुआडाबरा इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज समेत भाजपा कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय, आम आदमी पार्टी कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया। ब्राह्मण महासभा द्वारा बीएस इंटर कॉलेज परिसर एवं पार्क में वृक्षारोपण किया गया। वहीं सुभाष चौक पर 111 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे को पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान, भाजपा नेता विनय रोहेला ने संयुक्त रुप से झंडारोहण किया तथा मिष्ठान वितरण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान झंडे से निकले पुष्प वर्षा का सभी ने तालियों से स्वागत किया एवं अपने देश की शान तिरंगे झंडे को सलामी दी।

इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इस्लाम हुसैन, पालिका प्रतिनिधि हाजी जाहिद हुसैन, हाजी राशिद हुसैन, डॉक्टर एमपी सिंह, भाजपा नेता मनोज पाल, ब्लाक प्रमुख गुरदास भुल्लर, जाकिर हुसैन, इख्तियार बबलू, हिमांशु नंबरदार, मोइनुद्दीन मजनू, आफताब अंसारी, सभासद राशिद हुसैन, मोहम्मद यामीन, विमल नंबरदार, स.कुलवंत सिंह, गजेंद्र चौहान, आरपी सिंह, हकीम जफर, रामकिशन कुलदीप बंसल आदि मौजूद रहे।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडे की गांठ नहीं खुल पाई। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद भी गांठ नहीं खुल पाने पर झंडा स्थल पर मौजूद स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने डोरी अपने हाथ में लेकर तेजी से खींची तब कहीं जाकर ध्वजारोहण हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here