जसपुर : बोले भाजपा अध्यक्ष- नगर पालिका में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बंद करो एसडीएम साहब

32
953

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसडीएम गौरव चटवाल ने नगर पंचायत महुआडाबरा एवं नगर पालिका परिषद जसपुर का कार्यभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने के बाद एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि पालिका संबंधी कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सभी कर्मचारी अपना-अपना काम ईमानदारी से करें। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों को फटकार लगाई।

एसडीएम ने कहा कि पालिका कर्मचारी समय से दफ्तर आएं एवं साफ सफाई समेत अन्य कार्यों का ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत महुआडाबरा एवं नगर पालिका परिषद जसपुर के कार्यालय में बैठकर नगरवासियों की समस्याएं भी सुनी। जिसमें चेयरमैन पद के प्रत्याशी मौहल्ला भूप सिंह निवासी अशोक खन्ना कारीगर ने नगर में नालियों एवं सड़कों की सफाई करने तथा स्ट्रीट लाइट आदि की शिकायत दर्ज कराई।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान ने नगर पालिका परिषद जसपुर में अतिरिक्त कर्मचारियों को हटाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व एवं अतिरिक्त कर्मचारियों का नगर पालिका में कोई काम नहीं है। ऐसे कर्मचारी अपने लालच के चलते नगर पालिका के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं एवं नगर पालिका तथा नगर वासियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

एसडीएम गौरव चटवाल ने नगर वासियों की सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

आपको बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष पद का कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को समाप्त हो चुका है। शासन ने इसके लिए एसडीएम गौरव चटवाल को बोर्ड का चार्ज सौंपा है। अब से नगर पालिका एवं नगर पंचायत संबंधी सभी कार्य एसडीएम के आदेश के बाद ही कराए जाएंगे।

मोके पर नगर पालिका जसपुर के ईओ शाहिद अली, नगर पंचायत महुआडाबरा की ईओ शिखा आर्य, रजनीश शर्मा, राम रतन, बंदिता, हरिराम, सुखवीर, पुनीत कुमार, आसिफ सिद्दीकी, वसीम अहमद, अनिल कुमार, सुमित कुमार, कपिल कुमार, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here