जसपुर ब्रेकिंग : ब्लाॅक प्रमुख पर हमला, दी जान से मारने की धमकी

0
1608

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर की ब्लाॅक प्रमुख के पिता ने 2 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उसकी पुत्री (ब्लाक प्रमुख) तथा पत्नी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।

ग्राम गढ़ी हुसैन निवासी दर्शन सिंह पुत्र अजायब सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के मोड़ पर एक पुलिया कई रोज से टूटी हुई थी। जिसमें कई बार गांव के ही कई व्यक्ति गिरकर चोटिल हो चुके थे। इसको ठीक कराने को लेकर उसने अपनी ब्लाॅक प्रमुख पुत्री संदीप कौर से कहा। जिस पर उसकी पुत्री ने ब्लॉक के सहयोग से उक्त टूटी हुई पुलिया का निर्माण कराया तथा पुलिया सूखने तक उस पर तार बाड़ लगवा दी।

दर्शन सिंह ने बताया कि गांव के ही नरेश अरोरा उर्फ पप्पू तथा किशन कुमार पुत्र सानू राम तार बाड़ का विरोध करने लगे तथा तार बाड़ हटाने को लेकर उसकी गैर मौजूदगी में पुत्री संदीप कौर पत्नी कुलवंत कौर के साथ गाली गलौज करने लगे। ब्लाॅक प्रमुख संदीप कौर द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर नरेश अरोरा उर्फ पप्पू एवं किशन कुमार के घर की महिलाओं ने आकर हाथापाई शुरू कर दी एवं सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आरोप है कि रात्रि को दोनों ने घर के पास आकर पुनः गाली गलौज देनी शुरू कर दी।

ब्लाक प्रमुख संदीप कौर ने बताया कि पुलिया पर ब्लॉक के सहयोग से स्लैब डालने का कार्य किया गया था। जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया तथा गाली गलौज मारपीट कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है तथा विकास कार्य में बाधा उत्पन्न की है।

एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। दोनों पक्षों को बुलाकर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।