पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की जघन्य घटना को लेकर पूरे देश मे आक्रोश का माहौल हे। जिसका भारी विरोध पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड के जसपुर में भी देखने को मिला।
आज आईएमए द्वारा बड़ी संख्या में इस क्रूर घटना का भारी विरोध किया गया। आईएमए के बैनर तले सरकारी अस्पताल से लेकर सुभाष चौक तक आईएमए के दर्जनों डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा एक सुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। जिसमें जसपुर सरकारी अस्पताल के आलावा नगर के सभी निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक भी मौजूद रहे। जहां पर इस पूरी घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
डॉक्टरों ने इस पूरी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारे देश को शर्मसार किया है और इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। आज आईएमए द्वारा सभी निजी अस्पतालो में ओपीडी सेवा को कल सुबह 6 बजे तक के लिए बंद किया गया है। साथ ही इस पूरे घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
इस दौरान सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत, डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. राजीव गौतम, डॉ. नीरज, डॉ. सुदेश, डॉ. टी. पूजा, डॉ. महताब, डॉ. मनोज, फार्मासिस्ट एबी भट्ट, प्रताप राणा, नसीम अख्तर, योगेंद्र सिंह, एसपीएस रावत, दिनेश टम्टा एवं समस्त स्टाफ नर्स सहित सीएससी जसपुर स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं, डाक्टरों ने विरोध मार्च निकालकर न्याय की मांग करते हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मृतक डाक्टर के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं, आईंएमए के आह्वान पर नगर मे निकाले गये विरोध मार्च मे जहां चिकित्सा पेशे से जुड़े लोग बड़ी संख्या मे शामिल रहे। वहीं, नगर के राजनैतिक व स्थानीय सामजिक लोगों ने भी खासी संख्या मे भागेदारी की। विरोध प्रदर्शन मे शामिल होकर भारतकी बेटी को इंसाफ दिलाने की पुरजोर मांग की।
वहां संजय राजपूत, राजकुमार, अवलोक जैन, अभिषेक चौहान, विवेक वर्मा, विशाल कुमार, अशोक खन्ना, तरुण गहलौत, मनीष कुमार, सोनू कादरी, डोली चौहान, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।