जसपुर : फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र बनवाकर हड़पे सरकार के लाखों रुपये, शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

1
882
फाइल फोटो

जसपुर (महानाद) : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फर्जी तरीके से विकलांग प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी पेंशन के लाखों रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ग्राम तालबपुर, जसपुर निवासी सरस्वती पुत्री ठकरी सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि ग्राम वीरपुरी, जसपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह स्वस्थचित वाला व्यक्ति है और प्रत्येक कार्य करने में सक्षम है। वह कई बार न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध रह चुका है। इस दौरान पुलिस द्वारा उसे स्वस्थ दर्शाया गया है कहीं पर भी उसे विकलांग प्रदर्शित नही किया गया है।

सरस्वती ने बताया कि उसे पता चला है कि उक्त राहुल कुमार समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड द्वारा जारी विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहा है। राहुल के स्वस्थ होने के बाद राहुल कुमार, उसके पिता सुरेन्द्र सिंह तथा माता सुनीता ने हमसाझ होकर फर्जी तरीके से विकलांग होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी कराकर फर्जी तरीके से समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी विकलांग पेंशन के लाखों रुपये हड़प लिये हैं तथा सरकार को फर्जी तरीके से कागजात बनाकर हानि पहंुचायी गयी है।

सरस्वती ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह अपने आप को कथित भारतीय नारी रक्षा सेना का मुखिया बताता है और मीडिया प्रभारी भी बताता है। इस रूतबे का इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग करके लोगों से व सरकार से पैसे हड़पता रहता है। उस पर इस संबंध में कई मुकदमें दर्ज हैं। ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। आपस में हमसाझ होकर षड़यंत्र रच कर कूटरचित तरीके से सरकारी कर्मचारियों को धोखा देकर राहुल कुमार को विकलांग प्रमाण पत्र छल-कपट करके जारी कराया है। और सरकारी पैसो को फर्जी तरीके से हड़प लिया है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सरस्वती की तहरीर के आधार पर उक्त तीन लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कौशल सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here