जसपुर (महानाद) : पुलिस ने पं. पूर्णानंद तिवारी कॉलेज के पास रहने वाले ए व्यक्ति व उसके बहू-बेटे के खिलाफ गिरोह बनाकर अपराध करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल जसपुर राजेन्द्र सिंह डांगी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि डाक पैड से अनुमोदित गैंग चार्ट डीएम उधम सिंह नगर का गैंग लीडर कृष्ण कुमार पुत्र परमानन्द व सह अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार व पूजा अरोरा पत्नी अवनीश कुमार निवासीगण निकट पंडित पूर्णानन्द इण्टर कालेज, मौ. भूप सिंह, जसपुर के डाक पैड से प्राप्त होकर उनके द्वारा अंकित कराया कि तमामी जाँच तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनांकित 8/3/2025 का अवलोकन करने के उपरान्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवे समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के आधार पूर्ण रूप से विद्यमान है तथा गैंग लीडर कृष्ण कुमार, सह अभियुक्त अवनीश कुमार व पूजा अरोरा के विरुद्ध थाने में पूर्व में धारा- 3/14 बालक श्रम और विनियमन अधिनियम, धारा- 452/323/504/506 आईपीसी, धारा 420 आईपीसी व तरमीम धारा 384/120 बी आईपीसी के मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाल डांगी ने बताया कि इनके द्वारा गिरोह बनाकर गरीब व भोली भाली जनता के लोगों को ब्याज पर पैसा देकर जमीनों का इकरारनामा व कोरे चैक पर हस्ताक्षर करवाकर चैक प्राप्त किये जाते हैं, इसकी आड़ में इकरारनामों को आधार बनाकर जमीनों को अपने नाम किया जाता है, इनके रसूख व भय के कारण कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने को तैयार नहीं है और न ही गवाही की हिम्मत कर पा रहे हैं।
कोतवाल डांगी ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तो के कृत्यों से गरीब मजदूर, भोली भाली जनता अत्यधिक प्रभावित है, क्षेत्र में इन लोगों के विरुद्ध काफी आक्रोश व्याप्त है। अभियुक्तगणों द्वारा जानबूझकर स्व लाभ के लिए सामाजिक व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर अपने लिए अनुचित तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त कर धनोपार्जन किया जा रहा है।
कोतवाल डांगी ने कहा कि गैंग लीडर कृष्ण कुमार, सह अभियुक्त अवनीश कुमार व पूजा अरोरा के विरुद्ध गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्यों के दृष्टिगत निवारक कार्यवाही के तहत अभियोग पंजीकृत किया जाना समीचीन प्रतीत होता है। अतः अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाने में एफआईआर सं. 417/2025 धारा-2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 तारीख घटना भिन्न-भिन्न वादी प्रभारी निरीक्षक जसपुर राजेन्द्र सिह डांगी प्रतिवादी गैंग लीडर कृष्ण कुमार, अवनीश कुमार व पूजा अरोरा के विरुद्ध मुकदमा तफ्तीशी पंजीकृत किया गया है। तसीओ के आदेश पर मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुण्डा रवि कुमार सैनी के सुपुर्द की गई है।


