पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गणेश चतुर्दशी के पावन पर्व पर नगर व क्षेत्र में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा जगह-जगह गणेश भगवान की स्थापना की गई।
रामेश्वर धाम मंदिर, मौहल्ला पट्टी चौहान मे गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्दशी के शुभ अवसर पर पांच दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां गणेश भगवान की विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना, आरती कर स्थापना की गई। गणेश चतुर्दशी पर पूरा माहौल भक्तिमय रहा तथा गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष की धूम से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
काली मंदिर, हनुमान चबूतरा, ढोकलिया मंदिर, जोशियान शिव मंदिर आदि स्थानों पर विधि विधान के साथ गणेश भगवान की स्थापना का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर मन्नतें मांगी, प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया।
इस अवसर पर विजय जोशी, रामावतार, मोहित दत्त जोशी, अंकित नंदा, उज्जवल दत्त जोशी, बलिस्टर, अचल, उत्कर्ष शर्मा, यीशु प्रजापति, मोहित शर्मा, हेमराज कश्यप, अंकुर शर्मा, कपिल कुमार, तुषार, गोलू, सुजल, प्रदीप, राहुल, अशोक, पवन, लता, बाला देवी, रानू जोशी, रिशु नंदा, राशि शर्मा, एंजेल, पूजा, सीमा, पिंकी, जाहनवी, क्षितिज आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।