जसपुर : न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंह राणा ने हरी झंडी दिखाकर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

167
3395

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के आदेश पर प्रदेशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कोतवाली जसपुर क्षेत्र में न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंह राणा ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।

एसडीएम0 सीमा विश्वकर्मा, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसओ कुण्डा दिनेश फर्त्याल, नगर पालिका जसपुर ईओ शाहिद अली, नगर पंचायत महुआडाबरा ईओ शिखा आर्य, अन्य विभागीय अधिकारीयों, कर्मचारिगणों, सभासदों व सफाई कर्मचारिगणों ने साथ मिलकर गांधी पार्क जसपुर से महात्मा गांधी की मूर्ति का माल्यार्पण कर सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके उपरांत गांधी पार्क से लेकर ठाकुर मंदिर- मेन बाजार- सुभाष चौक- लकड़ी मंडी चौराहा- पतरामपुर रोड से लेकर तहसील जसपुर तक सफाई अभियान चलाकर सड़कों, नालों आदि की साफ सफाई की। साथ ही लाउडस्पीकर एवं फ्लेक्सी के माध्यम से नारे लगाते हुए आम जनता को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एसएसआई अनिल जोशी, एसआई हरीश आर्य, एसआई जावेद मलिक, एसआई कौशल भाकुनी, अवधेश कुमार, कैलाश जोशी, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी राशिद, डॉ. बीएस गौतम, बीएस वी इंब्र कॉलेज से पियूष अग्रवाल, एनसीसी से प्रफुल्ल कौशिक, नगर पालिका से कपिल कुमार, सुमित कुमार, अरविंद कुमार, महेंद्र सिंह राही समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

167 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here