जसपुर : कोतवाल ने बन्द कराया अवैध हुक्का बार

0
203

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) :  नगर के बीचो बीच चल रहे बिना लाइसेंसी हुक्का बार को कोतवाल ने बंद कराया। हुक्का बार में युवतियों के पहुंचने एवम् हंगामा होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हुक्का बार को घेर लिया। तलाशी लेने पर दो छात्राएं युवकों के साथ हुक्के का उपयोग कर रही थी।

कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक नगर के अस्पताल रोड स्थित एक मंदिर के पास खुले कॉफी हाउस (फास्ट फूड शॉप) के नाम पर बिना लाइसेंसी हुक्का बार चल रहा था।

कोतवाल जगदीश सिंह जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि स्थानीय नगर निवासी एक छात्रा पढ़ाई का बहाना कर अपनी साथी के साथ हुक्का बार में घुस गई। जिसका पीछा करते युवती का बाप भी हुक्का बार में जा पहुंचा। जहां उसने अपनी बेटी को सरेआम खरी खोटी सुनाना शुरू कर हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया तो मामला कॉफी हाउस में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का निकला।

यहां बता दें कि काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने अस्पताल रोड पर एक दुकान किराए पर लेकर बाहर कॉफी हाउस एवं फास्ट फूड कॉर्नर का बोर्ड लगा दिया। जिसकी आड़ में वह हुक्का बार चला रहा था। कोतवाल जगदीश सिंह ने बताया कि जसपुर नगर के बीचो बीच चल रहे बिना लाइसेंसी हुक्का बार को कोतवाल ने बंद करा दिया गया है। कोतवाल देउपा ने बताया कि एक घंटे के 100 रुपये के किराए की कीमत पर हुक्का दिया जा रहा था। हुक्का बार का लाइसेंस मांगने पर संचालक प्रतिनिधि लाइसेंस नहीं दिखा सका।

कोतवाल ने बताया कि बिना लाइसेंस के हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था जिसको उन्होंने बंद करा दिया है। तथा युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामला नगर में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here