जसपुर में भयंकर एक्सीडेंट : कार के उड़े परखच्चे, तीन युवाओं की मौत

0
922

जसपुर (महानाद) : जसपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। एक कार का ट्रक से इतना भयंकर एक्सीडेंट हो गया कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई। और उसमें बैठे 3 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कार सं. यूके 06 वाई 8230 से 3 युवा ठाकुरद्वारा में शादी में शामिल होकर वापिस जसपुर लौट रहे थे कि तभी खेडा गाँव के पास एक 18 पहिया लकड़ी से भरे ट्रक स. HR63C 5553 को ओवरटेक करने के चक्कर में कार का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक कार के ऊपर ही गिर गया जिससे कार पूरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार 3 युवक – 1.पीयूष चौहान पुत्र श्री गिरिराज सिंह (निवारमुंडी), 2.अमन चौहान पुत्र श्री डोरी सिंह (भगवंतपुर), 3. सूर्य प्रताप पुत्र श्री ऋषिपाल सिंह (पूरनपुर) की उसमें दबकर दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववलों, तथा रेड क्रॉस के चेयरमैन हरिओम सिंह, वाइस चेयरमैन वेदांनन्द शर्मा तथा महाराज सिंह आदिकी मदद से कार की छत को काटकर तीनों युवाओं के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। 3 जवान बच्चों की मौत से घरों में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here