जसपुर में ईद को लेकर अमन कमेटी की बैठक संपन्न

0
65

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोविड-19 के चलते ईद को लेकर कोतवाली जसपुर द्वारा अमन कमेटी की बैठक आहूत की गई।

सुभाष चौक स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में एसडीएम सुंदर सिंह एवं कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही ईद मनाई जाए। खुले में पशुओं की कुर्बानी ना करें। इस दौरान किसी को धार्मिक ठेस ना पहुंचे।

अमन कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों ने अधिकारियों के सामने अपने अपने सुझाव रखे। उन्होंने ईद के त्यौहार पर साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका द्वारा सफाई की पूर्ण रूप से व्यवस्था बनाने की बात कही। विद्युत विभाग के अधिकारियों को ईद के मौके पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने को कहा गया।

कोतवाल जेएस देउपा ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने ईद के त्यौहार के समय विवाद करने की कोशिश की, तो ऐसे व्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में बाजार चौकी प्रभारी जेएस अधिकारी, एसआई अर्जुन सिंह, भूमिका पांडे, सोनू कादरी, आरपी सिंह, संजय राजपूत, नासिर अली समेत नगर पालिका एवं विद्युत विभाग से कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here