जसपुर में हुआ ‘कोजी टैलेंट शो’ का आयोजन, प्रतिभागियों ने मचाया धमाल

0
296

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोजी ब्यूटी सोसायटी एवं कोजी ब्यूटी वल्र्ड एकेडमी द्वारा टैलेंट शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने कमाल का धमाल दिखाया।

सोमवार को ठाकुरद्वारा रोड स्थित एक बैंकट हाॅल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान एवं कार्यक्रम की ऑनर नसरीन चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जहां पीटीआरएस मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट एकेडमी के बच्चों नवीन राठौर आदि ने जूडो कराटे का कमाल एवं करतब दिखाएं जिसकी दर्शकों ने सराहना की। वहीं कार्यक्रम में नृत्य एवं गायन कर प्रतिभागियों ने जोर का धमाल मचा कर दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया।

जजों द्वारा सभी प्रतिभागियों को नंबर दिए गए एवं उनकी खामियों को गिनाया गया। विजयी प्रतिभागियों को विधायक आदेश सिंह चौहान एवं कार्यक्रम की ऑनर नसरीन चौधरी एवं सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी द्वारा विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक डाॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, ब्राइडल मेकअप, कैटवाॅक, योगा, प्रतियोगिता में अंजलि, कंचन, सवाना, रमन, मनीषा, गुड़िया, फिरदोस, रजनी, विशाल, मंतशा, सरबजीत कौर, लखविंदर कौर द्वारा भाग लिया गया।

इस मौके पर मुजफ्फर चौधरी, जफर चैधरी, सरदार महेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, मुकेश प्रधान, मदन बिष्ट, कोतवाल अबुल कलाम, हिना हसन, वंदना, बसंत नगर, नवीन नेगी, जगमोहन, एंथनी, परवीन, कमल सिंघानिया, प्रदीप पाल, संजय राजपूत, शब्बीर, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here