जसपुर में निकाले गए नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत

0
576

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वालों की स्मृति में आयोजित नगर कीर्तन का राजनीतिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पंच प्यारों को सरोपा भेंट कर स्वागत किया।

रविवार को बाबा गुरदेव सिंह के नेतृत्व में नगर कीर्तन अजीतपुर स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर काशीपुर, हरियावाला होते हुए सुभाष चौक पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पंजाबी महासभा जसपुर द्वारा पंच प्यारों को सरोपा भेंट कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फलों का वितरण कर जलपान की व्यवस्था की । रागी जत्था द्वारा सिख धर्म के इतिहास तथा गुरबाणी का पाठ किया गया।

इस अवसर पर विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. एमपी सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह सहोता, प्रदीप गोयल, हरिओम सिंह, मौहम्मद यामीन, सरवन सिंह सिद्धू, जसविंदर बिंदी, दीपक अरोरा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here