जसपुर में सैंकड़ों किसानों को बांटे शून्य ब्याज दर पर कृषि ऋण

0
165

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अंतर्गत राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री विनय कुमार रोहेला और भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने संयुक्त रूप से पशुपालन के लिए 43 किसानों को मध्यकालीन ऋण के 54 लाख 50 हजार रुपए के चेक एवं खाद, बीज, दवाई के लिए 438 किसानों को अल्पकालीन ऋण के 78 लाख 20 हजार रुपये के चैक बांटे।

ब्लाॅक कार्यालय के सभागार में उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजनान्तर्गत वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के 43 किसानों को पशुपालन हेतु 54 लाख 50 हजार एवं 438 किसानों को खाद बीज दवाइयों के लिए 78 लाख 20 हजार रुपये के चैक बांटे गए। इस अवसर पर किसानों को फ्री ब्याज के रूप में ऋण वितरण किया गया। उन्होंने अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की जनता से अपील की।

इस अवसर पर जसपुर किसान सहकारिता समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक के के अग्निहोत्री, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक रोहित कुमार चैधरी, प्रबंधक सूरज मेहता, बैंक डायरेक्टर मुकेश कुमार, वीडीओ राजेंद्र सिंह बिष्ट, एडीसीओ हेमराज सिंह, क्रय विक्रय समिति सुपरवाइजर राहेनी जहां, भाजपा नगर अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद, वरुण गहलौत, कुलवंत सिंह सैनी, चेतन बंसल, अंकुर सक्सेना, अभिषेक कुमार, अवतार सिंह,विमल नंबरदार, रवि साहनी, राकेश शर्मा, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here