जसपुर : पत्नी और सास के हत्यारोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

0
589

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : 27 फरवरी को अपनी अय्याशी में बाधा बन रही अपनी पत्नी और सास की हत्या कर फरार हुए सोनू ने गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। ट्रेन से कटकर सोनू का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची कविनगर पुलिस ने सोनू के शव को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। घटना आज सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक सोनू की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई जिस पर जसपुर का पता होने के कारण गाजियाबाद पुलिस ने इसकी सूचना जसपुर पुलिस को दी। शव के पास से सामने का मोबाइल भी बरामद हुआ है। जसपुर पुलिस की टीम मृतक सोनू के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गई है।

आपको बता दें कि 27 फरवरी की सुबह मौहल्ला नत्था सिंह में ठाकुर मन्दिर के पास पंडो वाले कुएं के पास रहने वाले सोनू ने उसकी अय्याशी में बाधक बन रही अपनी दूसरी पत्नी नीशू और उसकी मां जयंती देवी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। और अपने बच्चों को अपनी बहन के यहां छोड़कर फरार हो गया था।

आज सुबह सोनू की गाजियाबाद के कविनगर में ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि सोनू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मृतक सोनू के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए जसपुर पुलिस की टीम गाजियाबाद रवाना हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here