जसपुर : ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत 19 वारंटियों के खिलाफ जसपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

0
471

जसपुर (महानाद) : वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी/सीओ काशीपुर के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक जसपुर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 16.02.2024 से 17.02.2024 को वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा 11 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस द्वारा लगातार वारंटियों के घर दबिश देने के कारण पुलिस के दबाव में 5 वारंटियों ने न्यायालय पहुँचकर आत्मसमर्पण किया तथा पुलिस के डर से 3 वारंटी जमानत तुड़वाकर जेल चले गये।

गिरफ्तार वारण्टीयों का विवरण –
1- प्रिन्स पुत्र नरेश सिंह निवासी निकट ठाकुरद्वारा बस अड्डा, जसपुर (विशेष न्यायधीश एनडीपीएस रुद्रपुर)
2- जाहिद पुत्र साबिर निवासी खेड़ा उमरपुर, जसपुर ( अवर जिला एवं सत्र न्यायधीश रुद्रपुर)
3- अबरार हुसैन पुत्र फकीर मौहम्मद निवासी नई बस्ती, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
4- अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर (परगना मजिस्ट्रेट जसपुर)
5- राशिद हुसैन पुत्र इसरार अहमद निवासी बरेली रोड, हल्द्वानी (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
6- बन्टी उर्फ बलवन्त सिहं पुत्र गुरदीप सिंह उर्फ दीदार निवासी भोगपुर डाम, जसपुर (अवर जिला एवं सत्र न्यायधीश रुद्रपुर)
7- प्रेम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी भोगपुर डाम, जसपुर (जूडिशियल मजिस्ट्रेट काशीपुर)
8- पल्लवी पत्नी पंकज जोशी निवासी मौहल्ला जोशियान, जसपुर (द्वितीय अपर सिविल जज रुद्रपुर)
9- भूरी पत्नी मौ. इरशाद निवासी मौहल्ला जुलाहान, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर)
10- शबाना पत्नी राशिद हुसैन पुत्र इसरार अहमद निवासी बरेली रोड, हल्द्वानी (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)

रिकॉल वारंटियों का विवरण-
1- चन्द्रभान सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला चौहनान, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
2- योगेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र यज्ञदत्त शर्मा निवासी मौहल्ला जुलाहान, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
3- सरनजीत कौर पत्नी गढ़ी हुसैन, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
4- भजन सिंह पुत्र लटकन सिंह निवासी गढ़ी हुसैन, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
5- विनय कुमार पुत्र गजेन्द्र सिह निवासी कलियावाला, जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)
6- प्रिन्स पुत्र नरेश सिंह निवासी निकट ठाकुरद्वारा बस अड्डा, जसपुर (विशेष न्यायधीश एनडीपीएस रुद्रपुर)
7- मेहराज पुत्र गुलाम अली निवासी चाँद मस्जिद, जसपुर ( जेल में) (न्यायालय काशीपुर)
8- शरीफुल उर्फ तेजा पुत्र जाहिद हुसैन निवासी खेड़ा, जसपुर (जेल में) (न्यायालय काशीपुर)
9- गुलफाम पुत्र अली हुसैन निवासी खेड़ा थाना जसपुर (जेल में) (न्यायालय काशीपुर)

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई ओमप्रकाश, एसआई बबीता गोस्वामी, कौशल भाकुनी, धीरज टम्टा, संदीप शर्मा, जावेद मलिक, हरीश आर्य, ललित सिंह, एएसआई मदनलाल, नवीन जोशी, कां. राजेन्द्र, राजकुमार, कुलदीप सिंह, जमशेद अली, सचिन, प्रशान्त, अनिल, राजकुमार, ज्ञानेन्द्र तथा पीआरडी लक्ष्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here