जसपुर : कांग्रेस से विधायक आदेश चौहान का टिकट पक्का कर गए प्रदेश अध्यक्ष

0
178

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस में पूर्व बागियों की वापसी के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तराखंड में किसी भी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं कटेगा। प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान ने जसपुर विधायक आदेश चौहान को भी हरी झंडी दे दी है।

आज मंगलवार को भूतपुरी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है। जिसकी वजह से भाजपा बेतुकी बयानबाजी कर रही है। जसपुर की परिवर्तन यात्रा में शीर्ष नेतृत्व के मौजूद न होने पर उन्होंने कहा कि समय के अभाव के चलते जसपुर में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा, सांसद प्रदीप टम्टा, काजी निजामुद्दीन को यात्रा का नेतृत्व करने के लिए भेजा गया था। इसलिए कार्यकर्ताओं एवं जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए वह यहां एक दिन रहकर महासभा का आयोजन करेंगे। जिसमें उत्तराखंड के सभी शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में उपनलकर्मी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की अनदेखी की जा रही है। राज्य का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को फ्लाप बताने वालो को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि श्रीनगर में मुख्यमंत्री की सभा में पूरे घर वालों की भीड़ एकत्र करने के बाद भी वहां पर कुर्सियां खाली पड़ी रही। इससे प्रतीक होता है कि किसकी रैली को जनता ने नकार दिया। उन्होंने उत्तराखंड में 56 सीटों पर चुनाव जीत कर सरकार बनाने का दावा किया है।

प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि भाजपा के दबाव के चलते जिन कांग्रेसी नेताओं ने घुटने नहीं टेके हैं उन नेताओं को शामिल करते हुए सिटिंग विधायकों समेत कांग्रेस ने करीब 38 लोगों के टिकटों का चयन कर लिया है। बाकी दावेदारों के विषय में विचार विमर्श चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने से कुछ नहीं होता, अगर विकास किया होता तो मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत ही नहीं पड़ती। जसपुर के विकास में पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा स्टेडियम निर्माण कराया गया जो आज भाजपा के शासनकाल में अधर में लटका हुआ है। विकास के नाम पर वाहवाही लूटने वाले नेताओं को जनता सबक सिखाएगी।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह , मौ. इख्तियार बबलू , गजेंद्र सिंह चौहान, मौहम्मद आरिफ, डॉक्टर शुभचंद्र, देवेंद्र सिंह चौहान , दूल्हे खाँ, सुखदेव सिंह, एजाज अंसारी, शाह आलम, मोइनुद्दीन मजनू, हाजी हामिद, आफताब आलम, नफीस कादरी, हिमांशु नंबरदार, नूर हसन, शाकिब चौधरी, शेर अली, राहुल गहलौत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here