जसपुर : साहब मेरी बहन हड़प लेना चाहती है मेरा मकान, करो कार्यवाही

0
108

जसपुर (महानाद): एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बहन पर उसका मकान हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने व्यक्ति की बहन सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. जुलाहान, निकट दिलबाद मेम्बर, जसपुर निवासी अफसर अली पुत्र सरकार अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन रईसा खातून पत्नी सिब्ते हसन तथा, खातून जहाँ पत्नी मौहम्मद शादाब मेरे हक हिस्से का मकान व प्लॉट मक्कारी से हड़प लेना चाहते हैं। मेरे माता पिता बूढ़े हो चुके हैैं। ये उनको आये दिन बहका सिखा कर मेरे खिलाफ साजिश करते रहते हैं और आये दिन मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं। रईसा खातून पूर्व में भी मेरे माता पिता को बहका-सिखा कर एक 60 गज का प्लॉट हड़प चुकी है।

अफसर ने बताया कि 1.11.2023 की शाम 5 बजे रईसा, मौहम्मद शादाब और खातून एक राय होकर उसके घर में घुस गये और कहने लगे कि यह मकान और प्लॉट हमारे नाम करो। मैंने इन्हें समझाने की कोशि की तो ये लोग आग बबूला हो गये और मेरे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट व गन्दी गन्दी गाली गलौच करनी शुरू कर दी। शादाब ने मुझे जान से मारने की नीयत से मुझ पर जानलेवा हमला किया लेकिन पड़ोस के लोगों ने मुझे व मेरी पत्नी को बचा लिया, तो ये लोग जाते जाते धमकियाँ देकर गये हैं कि आज तो तुम बच गये आईन्दा मौका मिलने पर तुझे तेरे परिवार को जान से मार देगें।

अफसर ने कहा कि मुझे शादाब व रईसा खातून जहाँ से अपनी व अपने परिवार की जान माल इज्जत का खतरा बना हुआ है। मौहम्मद शादाब लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। मुझे अन्देश है कि कहीं ये लोग मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना कारित न कर दें। उक्त घटना का वीडियो भी उसके पास है। अफसर ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

अफसर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ धारा 323, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कौशल सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here