जसपुर : धारदार हथियार से सीआरपीएफ जवान का पेट फाड़ने वाला युवक गिरफ्तार

0
934

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सीआरपीएफ जवान पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि दिनांक 28.08.2024 को सीआईएसएफ जवान अरविंद कुमार पुत्र गुरमुख सिंह निवासी शिवराजपुर, थाना- कुण्डा, सुभाष चौक पर खड़ा होकर घर वापिस जाने के लिए मैजिक का इंतज़ार कर रहा था। इस दौरान अरविंद ने देखा सड़क के दूसरी तरफ एक लड़का अंधेरे में खड़ी मोटरसाइकिल से तेल निकाल रहा था। अरविंद ने फोटो खींचने के लिए अपना फोन उक्त लड़के की तरफ किया तो उक्त लड़के ने अरविंद के हाथ में फोन देख लिया। जिसके बाद उक्त लड़का अरविंद के पास आया और इधर-उधर की बात करने लगा।

अरविंद ने कहा कि यहां से चला जा वर्ना में तेरी पुलिस में कम्प्लेंट कर दूँगा की तू तेल चोरी कर रहा था। इतना कहकर अरविंद कुमार बाथरूम करने के लिए पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते पर गया तो अरविंद के पीछे-पीछे उक्त लड़का भी चल दिया। जैसे ही अरविंद ख़ली प्लॉट के पास अपना लोवर नीचे कर बाथरूम करने के लिए बैठने लगा तो उक्त लड़के ने धारदार हथियार से अरविंद की गर्दन और पेट पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद अरविंद के परिजनों द्वारा अरविंद को सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। जिसके उपरांत अरविंद की तबियत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई। जिसके बाद अरविंद का श्री साईं हॉस्पिटल मुरादाबाद में ऑपरेशन हुआ। पेट पर जानलेवा हमले से अरविंद की बड़ी आँत फट गई थी। वर्तमान में अरविंद एडमिट है और इलाज चल रहा है।

उक्त घटना के संबंध में अरविंद के भाई अर्पित की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में धारा -118(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की गई।

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठन करने के आदेश दिए गए थे। एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन में सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के लिए 2 टीमों का गठन किया गया। कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटनास्थल सुभाष चौक के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरांे का अवलोकन किया गया व फुटेज के आधार पर घटना कारित करने में समीर (21 वर्ष) पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मुस्लिम फंड, जसपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसके उपरांत कल दिनांक 16.09.2024 को समीर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त लोहे के चादर के धारदार टुकड़े को बरामद कर मामले में धारा -109 बीएनएस (307 आईपीसी) तरमीम की गई।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि समीर आलम नशीली टेबलेट खाने का आदि है और नशे की लत पूरा करने के लिए आये दिन घर से लड़ झगड़ कर रात रात भर घर से बाहर घूमता रहता है।

पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसआई जावेद मलिक, एसआई सुशील कुमार, कां. कुलदीप सिंह, हेमगिरी व इन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here