आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने कमर्शियल कनेक्शन लगवाने के नाम पर विद्युत विभाग के जेई पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुये उत्तरांचल पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक तथा अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
गंगे बाबा रोड, मौहल्ला किला निवासी मौहम्मद दानिश का आरोप है कि उसे अपनी दुकान में कमर्शियल वद्युत कनेक्शन की दरकार है। इसके लिए उसने बीती 25 सितंबर को विभाग में आवेदन किया, लेकिन उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने 27 सितंबर को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित तहसील दिवस में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी।
दानिश का आरोप है कि इस बारे में उसकी जेई से फोन पर बात हुई तो उन्होंनेे उससे 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। दानिश का दावा है कि उसके पास जेई से हुई वार्ता की कॉल रिकार्डिंग भी है। दानिश के मुताबिक अवर अभियन्ता ने उससे यह भी कहा कि जितने पैसे तुम्हारे पड़ोसी ने दिये हैं, उतने ही तुम भी दे दो।