जीजा-साले पर लगा घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकतें करने का आरोप

0
231

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक जीजा-साले पर दिनदहाड़े एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी करने तथा विरोध करने पर महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट की तथा मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।

मौहल्ला रहमखानी, डाॅक्टर लाइन निवासी एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर महिला एस आई को तहरीर देकर बताया कि 27 फरवरी को दोपहर बाद 2ः30 बजे के आसपास गंगे बाबा रोड निवासी एक युवक अपने जीजा के साथ जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और उसके साथ बदतमीजी व अश्लील हरकतें करने लगा। जब महिला के पिता ने इसका विरोध किया तो दोनों उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। महिला ने उक्त जीजा-साले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here