झाड़ियों में मिला युवती का शव, मची सनसनी, पास में मिला ट्रेन का टिकट और एक मोबाइल नंबर

0
363

ऋषिकेश (महानाद) : कृष्णानगर तिराहे के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को युवती के पास मिले बैग से हरिद्वार से जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा जाने वाली ट्रेन का टिकट और एक मोबाइल नंबर मिला है।

बता दें कि आज बृहस्पतिवार की सुबह आईडीपीएल स्थित कृष्णानगर तिराहे के पास कुछ महिलाएं झाड़ियों में लकड़ियां बीन रही थीं। तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े युवती के शव पर पड़ी। महिलाओं की सूचना पर सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि सैनी तथा आईडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा है।

मृतक युवती के पास से मिले बैंग में हरिद्वार से जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा जाने वाली ट्रेन का 9 सितंबर का टिकट तथा एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ। टिकट पर आरती भोई (28 वर्ष) नाम लिखा था। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वह एक युवक का निकला। युवक ने बताया कि वह हरिद्वार के बहादराबाद में रहता है तथा मोबाइल टावर कंपनी में काम करता है।

जब पुलिस ने युवक को युवती के शव की शिनाख्त के लिए बुलाया तो वह आनाकानी करने लगा और उसने फोन काट दिया। आईडीपीएएल पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को युवक की जानकारी करने की सूचना भेज दी है। वहीं मौके पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र कर लिए है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फोरेंसिक और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here