झूठ की राजनीति कर रही है भाजपा : इंदूमान

0
74

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी की संयोजक इंदू मान ने बताया कि हरिद्वार में चल रही दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ सेवा द्वारा आयोजित झंडा रोहण व वंदे मातरम गीत के साथ ठीक 9 बजे किया गया। प्रथम संबोधन सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह द्वारा किया गया तत्पश्चात एआईसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष सचिन राव एवं एआईसीसी से पहुंचे अन्य सदस्यों द्वारा गढ़वाल मंडल से आये लगभग 150 प्रशिक्षकों को ऑडियो वीडियो के उदाहरण के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन कर बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

मान ने बताया कि 12.30 बजे उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता करण माहरा द्वारा उद्घाटन किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह द्वारा रिसोर्स परसन के रूप में प्रशिक्षण दिया गया।

संयोजक इंदू मान ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनर्स को प्रोत्साहित कर कांग्रेस की विचारधारा को सिखाया गया कि किस तरह से वह अपनी-अपनी विधानसभा के बूथ स्तर तक कांग्रेस की संस्कृति को पहुंचाकर कांग्रेस को मजबूत कर 2022 मिशन को सफल बनाएंगे। इंदू मान ने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार की तानाशाही पूर्ण नीतियों के कारण हमारा देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है। देश में जातिवाद के बोलबाले को बुलंद करने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली में भाजपा के 5 स्टार कार्यालय से आईटी सैल द्वारा झूठी कहानियां ऑडियो वीडियो बना कर नफरत भरी झूठी खबरें फैलाने का व्यवस्थित रूप से कार्य किया जा रहा है। आवश्यक है कि भारत का प्रत्येक नागरिक जागरूक बने और गलत के खिलाफ आवाज उठाकर जिम्मेदार नागरिक बनें।

इंदू मान ने बताया कि संविधान के अस्तित्व में आने से 2014 तक कांग्रेस ने शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, आईटी, विज्ञान, सिंचाई, कृषि, उद्योग आदि के क्षेत्र में विश्वपटल पर भारत को अग्रणी स्थान पर पहुंचाया और भाजपा केवल झूठ की राजनीति कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here