काशीपुर : झूठी रिपोर्ट लिखाने पहुंचे युवक पर गोली चलाने के आरोपी रामनगर से गिरफ्तार

0
142

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने झूठी रिपोर्ट लिखाने रामनगर पहुंचे युवक पर गोली चलाने के आरोपी दो युवकों को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि 16 फरवरी को वार्ड नं. 21 मौहल्ला धोबियान, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद निवासी इकराम पुत्र मौ. उस्मान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लगभग 7.00 बजे हरियावाला चैक, काशीपुर पर गुटखा लेने गया था, तभी दानिश व किशन कश्यप ने पीछे से आकर मुझ पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में एफआईआर सं. 24/2021 धारा 307/506/120बी/34 आईपीसी तथा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दानिश आदि पंजीकृत किया गया। जिस पर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने संज्ञान लेते हुये एएसपी प्रमोद कुमार व सीओ काशीपुर के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।

जांच के दौरान पता चला कि गोली चलाने के आरोपी दोनों युवक अपने बचाव में झूठी एफआईआर कराने रामनगर कोतवाली पहुँचने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्तगणों को दानिश पुत्र मौहतसीन निवासी ग्राम महमूदपुर, थाना गगलहेड़ी, जिला सहारनपुर हाल निवासी ग्राम सावल्दे, थाना रामनगर उम्र 26 वर्ष तथा किशन कश्यप पुत्र चन्द्र सैन निवासी बाम्बाघेर थाना रामनगर नैनीताल उम्र 24 वर्ष को दोपहर 1.00 बजे रामनगर कोतवाली परिसर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 7.65 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूके 04 -यू 3724 होण्डा शाइन बरामद की गई।

पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष अरविन्द चौधरी, एसआई सुप्रिया नेगी, कां. विरेन्द्र राणा, अवधेश कुमार, गोविन्द प्रसाद, जगदीश चन्द्र, कैलाश तौमक्याल तथा चालक ललित चैधरी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here