पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुमाऊं की संयुक्त निदेशक डॉक्टर उषा बिष्ट ने जसपुर के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल परिसर में खाली पड़ी भूमि को बेहतर काम में लाने करने के लिए सीएमएस डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलौत से चर्चा की।
अस्पताल प्रशासन ने विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्थाई रेडियोलॉजिस्ट एवं फार्मासिस्ट आदि की समस्याएं रखीं। सीएमएस डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलौत को खाली पड़ी भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक डॉक्टर उषा बिष्ट ने सरकारी अस्पताल में दवाओं का स्टॉक चेक किया। उन्होंने डॉक्टर गहलौत से मौसम के हिसाब से दवा रखने को कहा। चेकिंग के दौरान अस्पताल में डायरिया बुखार आदि की पर्याप्त दवाईयां मिलीं।
इस अवसर पर डॉक्टर आशु सिंघल, डॉक्टर नेहा चौहान, डॉक्टर महताब जहां,. डॉक्टर माधुरी, डॉक्टर प्रभात एवं समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।



