जून माह में लगायेंगे 1 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन : योगी आदित्यनाथ

0
110

लखनऊ (महानाद) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अचानक राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया। बता दें कि 1 जून से उ.प्र. के सभी जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का महाअभियान शुरु हो गया है।
निरीक्षण के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि उ.प्र. में अभी तक 1 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस महीने हमारा लक्ष्य 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देना है। योगी ने आगे कहा कि आज से 18-44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पूरे उ.प्र. के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सके।
योगी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रदेश में हमने 2,100 बूथ बनाये है। इन बूथों को 18-44 वर्ष के लोगों के लिए चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत बनाया गया है, जिससे सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here