जंगल में घास लेने गई महिला पर बाघ ने किया हमला

0
139

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम गौजानी क्षेत्र में एक महिला अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने के लिए आम के बगीचे से होते हुए जा रही थी। तभी रास्ते में घात लगाए बाघ ने अचानक महिला पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। आनन-फानन में महिला को चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के जंगलों में अक्सर ग्राम गौजानी क्षेत्र की महिलाएं अपने मवेशियों के लिए घास लेने जंगल की ओर जाती हैं। कमलेश पत्नी मोहन उम्र लगभग 32 वर्ष कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल को घास लेने जा रही थी तभी आम के बगीचे में घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर बाघ महिला को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। आनन-फानन में उसे सरकारी चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here