महानाद डेस्क : भारत की आर्मी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पहलगाम में महिलाओं के सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों के पाकिस्तान स्थित 9 ठिकानों को ब्रह्मोस मिसालों से हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया। इस हमले में 80-90 आतंकी मारे गये हैं। कार्रवाई के बाद इंडियन आर्मी ने इंस्टाग्राम पेज पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर जारी करते हुए लिखा – Justice is served. Jai Hind.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने आधी रात को लगभग 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। ये वो 9 ठिकानें हैं जहां से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी। सरकार नेकहा कि यह एक फोकस्ड, मेजर और नॉन-एस्केलेटरी ऑपरेशन है। सेना द्वारा पाकिस्तान की किसी सैन्य स्थापना को निशाना नहीं बनाया गया है, जिससे तनाव बढ़ने की गुंजाइश न हो।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि तीन जगह हमले किए गए- अहमदपुर ईस्ट बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
भारतीय सेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफतराफरी का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोकल्स के हवाले से कई वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराए पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सीजफायर तोड़ते हुए पुंछ-राजौरी इलाके में भीमबेर गली में आर्टिलरी फायरिंग की है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास से तीनों सेनाओं द्वारा अंजाम दिए गए इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पल-पल की जानकारी ले रहे थे।