कालाढूंगी के जंगलों में बना रहे थे अवैध हथियार, पुलिस ने किये 2 गिरफ्तार, एक फरार

0
899

विकास अग्रवाल
कालाढूंगी (महानाद) : पुलिस ने बरहैनी वन रेंज के जंगलों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाते हुए नशे की तस्करी/ब्रिकी/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चौकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह तथा सीओ रामनगर बलजीत सिह भाकुनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वन विभाग बरहैनी रेन्ज की टीम के साथ मिलकर बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों की धरपकड़ हेतु संयुक्त रूप से कॉम्बिंग करते हुए जंगल की ओर गये तो तीन व्यक्ति जंगल में चोरी छुपे अवैध देशी तमन्चे बनाते हुये पाये गये। जिस पर पुलिस ने उनमें से गुरमीत सिह (30 वर्ष) पुत्र दर्शन सिह निवासी खुशालपुर, सकैनिया, गदरपुर जिला उधम सिंह नगर तथा अमरजीत सिह (34 वर्ष) पुत्र सतपाल सिह निवासी खुशालपुर, सकैनिया, गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे व घने जंगल का फायदा उठाकर राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र दर्शन सिंह निवासी खुशालपुर, सकैनिया, गदरपुर भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर खोजबीन की गइ्र तो जगंल में कुछ सफेद प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे तथा भट्टी में आग जलायी हुयी थी व लोहे के अलग- अलग प्रकार के उपकरण भी पाये गये। कट्टे के ऊपर एक अधबना तमंचा रखा हुआ था। पुलिस टीम को प्रथम दृष्यटता देखने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा अवैध देशी तमंचे बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा मौके पर मौजूद उपकरण देशी अवैध तमंचे बनाने की सामग्री है ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि दोनों रोजी/रोटी के लिए जंगल मे तंमचा बनाने की छोटी फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाते हैं। तमन्चा निर्माण के दौरान जो भी सामान कम पड़ता है उसे हम आस-पास के बाजार से लाते हैं। तमंचा बनाने के पश्चात तमंचें को बेचकर ही हमारी रोजी रोटी चलाती है। अवैध देशी तमन्चे तैयार करने के पश्चात आज हम लोग आस- पास के क्षेत्रो में बेचने की तैयारी कर थे कि आप लोगों ने हमें पकड लिया।

अभियुक्तों के पास से 07 रेती लोहे की व 07 गोल रेती लोहे की, एक लाल रंग की लोहे की ड्रिल मशीन, तीन लोहे के चिमटे, कमानी लोहे की पत्ती, सरिया, करीब 01 सूत मोटाई, लोहे के सरिया छोटे पीस, 8 लोहे के छेनी, गोल छेनी अलग-2 साईज, तमंचे की नाल बनाने वाली, 1 सूत मोटी कीले तंमचे को जोड़ने वाली 13, रिपट तंमचे को जोड़ने वाली, लोहे की जंग लगी 36 कील, एक लोहे का फर्मा तमंचे की बॉडी नापने वाला, बट पेच जो तमंचे का बट जोड़ने के काम आते हैं 58 व एक लोहे का कटर, एक लोहे का प्लास, मोबिल ऑयल, 13 स्प्रिंग तंमचे के लोड के उपयोग के लिए व 12 बोर खोखा व एक नम्बर कारतूस जिन्दा 7.62 एमएम व 01 नम्बर कारतुस जिन्दा, 05 खोखे नीमान व लोहे के छोटे मोटे उपकरण कमानी -02, एक लोहे की हथोड़ी, लोहा काटने वाली आरी, लोहा वाँधने वाला तार व गुच्छा -02, धार बनाने वाला पत्थर -01, दो तमन्चे 01 निर्मित, दो लकड़ी के पट्टे बैठने वाले, एक फीता व एक इंच लोहे के पाईप 05 व 02 छोटे पाईप व शिकंजा, लोहे के 03 अलग-2 व दो लकड़ी के चिरे हुए गुटके जो तमंचे की हत्था /बट वनाने के काम आती है व एक मिट्टी की चूना भट्टी, खुला कट्टा जिसमें करीब 20 किलो कोयला व मोटर साईकिल संख्या यूके-06 एडब्ल्यू-3331 बजाज प्लेटिना बरामद किया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी , एसआई कमित जोशी, कां. लखविन्दर सिंह, मिथुन कुमार तथा वन विभाग की टीम
में वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रेन्ज रूप नारायण गौतम, वन दरोगा बरहैनी रेंज लक्ष्मण सिंह जीना, वन आरक्षी दीपक नेगी शामिल थे।

हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने 5000/-रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here