लालकुआं (महानाद) : पुलिस ने एक महिला को 378 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल (नोडल अधिकारी एएनटीएफ), अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबन्स सिंह, सीओ लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण में व कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14/05/2023 को लालकुआं क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु / वाहन / मादक पदार्थ रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान कलावती देवी पत्नी स्व. त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर, बिन्दुखत्ता, लालकुआं को इन्द्रानगर प्रथम लालकुआं में स्थित उसकी दुकान से 378 ग्राम अवैध चरस तथा 12200/- रुपये के गिरफ्तार किया गया।
उक्त मामले में कलावती के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में सीओ लालकुआं संगीता, एसआई रजनी आर्या, कां. आनन्दपुरी, चन्द्रशेखर, प्रिंयका शाही तथा माया बिष्ट शामिल थे।