कलियर में खिला रहा था सट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
280

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर में बढ़ती खाईबाड़ी को देखते हुये पुलिस समय-समय पर खाईबाड़ियांे के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करती रहती है। लेकिन यह खाईबाड़ी बड़े शातिर होते हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद फिर खाईबाड़ी के धन्धे उतर कर भोली भाली जनता को इस अनैतिक कार्य की आड़ में लूटते रहते हैं। यहाँ ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति यूपी से आकर कलियर में काफी समय से खाईबाड़ी का कार्य कर रहा था। जिसको कलियर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि बुधवार को हज हाऊस के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति यहाँ पर खाईबाड़ी का कार्य कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके पर जाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से खाईबाड़ी में इस्तेमाल के लिए गत्ता, पेन, सट्टा पर्ची व 1270 रुपये की नगदी बरामद हुई। व्यक्ति ने अपना नाम तुफैल पुत्र जहुरुद्दीन निवासी इमलिया, थाना देवबंद, यूपी हाल निवासी राजा भाई खानगाह, जिलानी की दरगाह के पास, पिरान कलियर बताया। आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, कांस्टेबल मौहम्मद हनीफ, संजय पाल, मनीषा, विनोद कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here