कलियर पुलिस ने भेजा दो नशा तस्करों को जेल

0
436

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : सोमवार को हरिद्वार के ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा व विजिलेंस एफडीए देहरादून के एसआई जगदीश रतूड़ी ने संयुक्त टीम बनाकर रुड़की के कलियर में मुखबिर की सूचना पर धनौरी रोड पर दो नशा तस्करों को नशीले इंजेक्शन सप्लाई करते हुये रंगे हाथों पकड़ा था। नशा तस्करों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उन्होंने टीम के साथ हाथापाई कर दी और ड्रग्स इंस्पेक्टर एमएस राणा के कपड़े तक फाड़ दिये थे। टीम ने बामुश्किल दोनों आरोपियों को पकड़कर कलियर पुलिस को सौंप दिया था। टीम ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के हजारों की तादात में नशीले इंजेक्शन बरामद किये थे।

देर रात तक हरिद्वार के ड्रग्स इंस्पेक्टर एमएस राणा ने कलियर पुलिस को दोनों आरोपियों जावेद अली पुत्र सलीम अहमद निवासी कोटा मुरादनगर हाल निवासी नई बस्ती, कलियर व अमान पुत्र शरबत निवासी महमूदपुर को दोनांे के पास से 1650 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उनके खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न करना, टीम के साथ मारपीट करना व एनडीपीएस एक्ट के तहत तहरीर दी थी जिस पर कलियर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मामले में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर एमएस राणा की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन करना व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

इस मौके पर हरिद्वार एमएस राणा, विजेलेन्स एफडीए देहरादून के एसआई जगदीश रतूडी, संजय सिंह नेगी, योगेंद्र सिंह, कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, एसआई नीरज मेहरा, कांस्टेबल रहीश खान, मनीषा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here