कामयाबी : अलका जौहरी का हत्यारा माल सहित गिरफ्तार

0
167

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अलका जौहरी हत्याकांड क खुलासा करते हुए उसके कातिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित हजारों की नगदी, मृतका का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, लाॅकर की चाबी व लगभग 19 तोला सोना बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि अलका जौहरी की हत्या उसका मुंह दबाकर की गई थी। कातिल ने बड़े ही शातिराना ढंग से इस सनसनीखेज वारदात को वारदात को रात्रि के लगभग 1 से 1.30 बजे अंजाम दिया था। अलका के पूर्व किरायेदार एवं तांत्रिक जोगेन्दर ने ही उसकी हत्या की थी।

बता दें कि कि मूल रूप से जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अभय कुमार जौहरी का परिवार लगभग 4 वर्ष पूर्व वैशाली काॅलोनी, काशीपुर में मकान बनाकर रहने लगा था। अभय जौहरी के एक पुत्र व दो पुत्रियां है। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी अलका जौहरी (38 वर्ष) की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व बसई, मुंबई निवासी कमल सुगंध से की थी। लाॅकडाउन में अलका मुंबई स्थित अपनी ससुराल से मायके आ गई थी। बताते हैं कि इन्हीं दिनों अलका के मकान में झाड़-फूंक करने वाला ग्राम मझौली, थाना मझोला जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी जोगेन्दर सिंह किराए पर रहने लगा।

इस तथाकथित तांत्रिक ने अलका को अपने लच्छेदार बातों में फंसाकर उसे अपने वश में कर लिया। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये ले लिए। वह अलका को पूरी तरह तंत्र-मंत्र के जरिए अपने वश में कर चुका था। उधर, परिजनों को तांत्रिक की हकीकत पता लगने पर उन्होंने लगभग 3 माह पूर्व घर से निकाल दिया था, लेकिन इसके बावजूद अलका पूरी तरह तांत्रिक के प्रति आसक्त थी और वह लगातार उसके संपर्क में रहने लगी।

एएसपी भट्ट ने बताया कि घटना वाले दिन अलका घर से इंटरव्यू देने के लिए परिजनों से मुरादाबाद कहकर निकली लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब चेक किया गया तो पता चला कि दोनों स्कूटी से काशीपुर, बाजपुर व कुंडा क्षेत्र में घूमते रहे। एएसपी ने बताया कि तांत्रिक ने उसके गहने, जेवर रुपये आदि सब ले लिये। लेकिन जब अलका उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो वह घबरा गया कि यह औरत उसे फंसा सकती है। अलका से पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक जोगेन्दर सिंह ने आधी रात को उसका मुंह दबा कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को ग्राम मिस्सरवाला के समीप स्थित पुलिया के नीचे निर्जन स्थान पर फेंक दिया।

मामले में मृतका के छोटे भाई अनुज जौहरी द्वारा पुलिस को दी तहरीर के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जब जांच की कार्यवाही शुरू की तो इस चर्चित हत्याकांड की परत दर परत खुलने लगी। आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तांत्रिक को निरंकारी राइस मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

तांत्रिक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 28,450 रुपये नगद, 2 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड के अलावा स्कूटी के अंदर रखे हुए सोने के चार कंगन, एक जोड़ा सुई धागा, एक जोड़ी कान की बाली, 7 जोड़ी कान के टाॅप्स, एक कान का झाला, 1 जोड़ी कान के झुमके, 5 लेडीज रिंग, एक सेट हार,कान के टाॅप्स, एक चैन, एक किटी सेट, एक मंगलसूत्र का लाॅकेट, एक मांग टीका, एक नाक की लोंग, एक सफेद मोती की माला, एक मटर माला सोने की तथा लाॅकर की तीन चाबियां बरामद हुई। पुििलस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल, एसआई विजेंद्र कुमार, सुप्रिया नेगी, महेश चंद्र, विनय मित्तल, कांस्टेबल अवधेश कुमार, कुलदीप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जमशेद अली व कैलाश तोमक्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here