कामयाबी : ट्रांसपोर्टर से लूट का खुलासा, 6 लुटेरे गिरफ्तार

0
114

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : शिवालिकपुरम में घर के बाहर ट्रांसपोर्टर से हुई लूट का खुलासा करते हुए लालकुआं पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 26 फरवरी को शिवालिकपुरम कालोनी, हल्दूचौड़ निवासी राजाराम शर्मा पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद शर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने होंडा सिटी कार संख्या न्च् 27 टी-8100 में आकर मेरा बैग जिसमें 1,50,000 रुपये नगद, लाईसेन्सी रिवाल्वर मय 09 जिन्दा कारतूस, रिवाल्वर का लाईसेन्स, आधार कार्ड, डीएल, पैन कार्ड की छायाप्रति थे, लूट कर भाग गये। जिस पर थाना लालकुआँ पर मुकदमा दर्ज कर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के दिशा निर्देशन एवं एएसपी देवेेन्द्र सिंह पींचा तथा डाॅ. जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया एवं रात्रि में ही रुद्रपुर, किच्छा, बरेली, शाहजहांपुर, भमौरा, हरदोई, उत्तर प्रदेश आदि स्थानो में सघन अभियान चलाया गया। तलाशी क्रम में अभियुक्त दीपक और अरुणेश को लालकुआँ क्षेत्र में दिनांक 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, जिनसे लूट की धनराशि व तमंचा भी बरामद हुआ। इन्हीं के पास से घटना मे प्रयुक्त होण्डा सिटी कार भी बरामद हुई। पूछताछ में दीपक और अरुणेश ने शिवालिकपुरम की लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल किया और अन्य साथियों के साथ 27 फरवरी की रात्रि सैटेलाईट सिटी बरेली मे मिलने की योजना होना बताया।

लूट के अन्य अभियुक्तों के बरेली में होने की सूचना पर पूर्व में रवानशुदा टीमों को बरेली रवाना होने के निर्देश दिये गये और स्वयं रवाना होकर अभियुक्त के बताये अनुसार सैटेलाईट सिटी बरेली पहुँचे जहाँ घटना में शामिल अन्य 04 अभियुक्तों को मय लूट की धनराशि, लूटा गया रिवाल्वर व घटना मे प्रयुक्त 02 तंमचे 315 बोर, 08 कारतूस, 01 देशी रिवाल्वर दो कारतूस तथा एक अदद चाकू व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा सीटी 110 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार लूटी गयी धनराशि से एक लाख पांच सौ रुपये, लूटा गया लाईसेन्सी रिवाल्वर व 07 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये।

घटना में शामिल अभियुक्त के नाम पते –
1- दीपक बाजपेयी पुत्र रामानन्द बाजपेयी निवासी 89 लाजपत नगर, थाना इज्जतनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।
2- मुनेन्द्र शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी ग्राम भमौरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।
3- अरुणेश कुमार सिह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम बिलन्दपुर, गद्दपुर, थाना सिंघौली, जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश।
4- राजीव गुप्ता पुत्र स्व. राममूर्ति गुप्ता निवासी मौहलिया शिवपार, थाना कोतवली देहात, जिला हरदौई, उत्तर प्रदेश।
5- शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता निवासी बदांयू रोड, गंगानगर कालौनी, गुरुद्वारा के पीछे, थाना सुभाषनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।
6- कमल किशोर पुत्र कृष्ण निवासी गधीयाना चुंगी, जलालनगर पेट्रोल पम्प के पीछे, थाना सदर, जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश।
7- प्रदीप तिवारी (फरार)

पुलिस टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार, एसएसआई रोहताश सिंह, एसएसआई द्वितीय मुनब्बर हुसैन, एसआई संजय बृजवाल, कमित जोशी, संजीत राठौर, दिनेश जोशी, कां. आनन्द पुरी, तरुण मेहता, सुरेन्द्र शिन्दे, वीरेन्द्र चैहान।
एसओजी टीम में निरीक्षक मनोज रतूड़ी, हेड कां. दीपक अरोरा, कां. चन्दन नेगी, भानु प्रताप, जितेन्द्र कुमार ,
सर्विलांस टीम में – किशन चन्द्र शर्मा , कां. गिरीश भट्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here