काशीपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर करनपुर निवासी युवक की मौत

0
1360

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के करनपुर निवासी चरनजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह पीरुमदारा में शहीद रामप्रसाद ध्यानी फिलिंग स्टेशन पर काम करता था। रविवार की रात वह काम खत्म कर वापस आ रहा था। इस दौरान हल्दुआ के पास उसको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। राहगीर उसे इलाज के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक अपने पीछे पत्नी करमजीत कौर व 7 साल के बेटे दिलराज सिंह को छोड़ गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।