कार्यवाही न होने पर डीजीपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

0
164

कुंडा (महानाद) : ग्राम हल्दुआ साहू निवासी नरेश खुराना पुत्र संत लाल खुराना ने डीजीपी उत्तराखंड, देहरादून को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

अधिवक्ता एवं पत्रकार नरेश खुराना ने अपने डीजीपी को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने 4,00,000 रुपये उन्हीं के गांव हल्दुआ साहू स्थित श्री लक्ष्मी सीड्स इंडस्ट्रीज के स्वामी जोगिंदर कुमार, विजय कुमार व कस्तूरी लाल पुत्रगण देशराज निवासीगण ग्राम हल्दुआ साहू, पोस्ट शिवराजपुर, थाना कुंडा, जसपुर को उधार के तौर पर दिए थे। जब नरेश खुराना को रकम की आवश्यकता हुई तो वह अपनी रकम लेने के लिए फर्म के स्वामियों के पास गए तो फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना को मुबलिग 4,00,000 रुपए के दो चेक प्रदान किए, किंतु जब वह चेक उन्होंने बैंक में लगाए तो बैंक द्वारा अनाद्रित कर दिए गए और नरेश खुराना को अपनी रकम का भुगतान नहीं हुआ।

इसके उपरांत वह फर्म के स्वामियों के पास गए और उन्होंने अपनी रकम लौटाने का निवेदन किया किंतु फर्म के स्वामी विजय कुमार और कस्तूरी लाल के द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म के तीसरे पार्टनर जोगिंदर कुमार की मृत्यु हो गई है और वह उनकी रकम का भुगतान नहीं कर सकते। नरेश खुराना अपनी रकम लेने के लिए लगातार फर्म के स्वामियों के चक्कर लगाते रहे किन्तु उनकी रकम का भुगतान फर्म के स्वामियों ने नहीं किया। अंत में नरेश खुराना ने फर्म के स्वामियों से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना से अभद्र व्यवहार किया और धमकाते हुए कहा कि तुम जो कर सकते हो कर लो हम तुम्हारी रकम का भुगतान नहीं करेंगे।

इस संबंध में नरेश खुराना ने अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को कानूनी कार्रवाई हेतु एक शिकायती पत्र दिया जिसमें एएसपी राजेश भट्ट द्वारा थाना कुंडा के लिए आदेश किया गया था किंतु वर्तमान तक इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई थाना कुंडा द्वारा नहीं की गई।

अब मामले में कार्रवाई हेतु नरेश खुराना ने डीजीपी उत्तराखंड, देहरादून को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here