जसपुर : महिला व युवक से फोन छीनकर भागा काशान अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल बरामद

0
551

पराग अग्रवाल                                                                                                                 जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक महिला से फोन छीनकर भागे झपट्टामार गिरोह के लीडर सहित 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 20 हजार कीमत के चोरी किए गये 3 मोबाईल फोन बरामद किये हैं।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 25.01.2024 को सचिन तोमर मोबाईल फोन पर बात करते हुए जा रहा था कि अचानक गर्ग हास्पिटल के पास मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये। ववहीं दिनांक 27.01.2024 को शैफाली नाम की महिला मोबाईल फोन पर बात करते हुए जा रही थी कि अचानक कलियावाला मोड़ के पास मोटर साईकिल पर बैठे व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये। दोनों मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया तथा एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार तथा एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन में कोतवाली जसपुर में पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया।

कोतवाल जसपुर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमों द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटनास्थल के आस पास कैमरों का गहनता से अवलोकन करते हुए पूछताछ की गई व आज दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर मण्डुवाखेड़ा कट के पास, भगवन्तपुर रोड, जसपुर से 2 अभियुक्तगणों को गैंग लीडर काशान के साथ गिरफ्तार कर इनके कब्जे से झपट्टा मारकर चोरी किये गये 3 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साईकिलें बरामद की गईं।

कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर काशान एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में मोबाईल चोरी में थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से जेल जा चुका है। तीनों अभियुक्तगण मोटरसाईकिलों से घूम-घूमकर जसपुर क्षेत्र में रास्ते चलते व्यक्तियों से मोबाईल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर लेते थे। जिससे कई बार अचानक झपट्टा लगने से रास्ता चलते व्यक्ति का जीवन भी खतरे में आ जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- काशान (20 वर्ष) पुत्र मौ. हसीब निवासी आवास विसास, जसपुर।
2- मौ. उस्मान (23 वर्ष) पुत्र मौ. शाहिद हुसैन निवासी मौहल्ला छिपियान, अन्सारी वाली गली, जसपुर।
3- मौ. फैसल (23 वर्ष) पुत्र मौ. हनीफ निवासी मौहल्ला छिपियान, हाथे वाली गली, जसपुर।

बरामदगी –

1- 1 नीले रंग का मोबाईल फोन XIAOMI कम्पनी का, कीमत 75000/- रुपये ।

2- 1 आसमानी रंग का मोबाईल फोन INFINIX कम्पनी का, कीमत 20000/- रुपये ।

3- 1 आसमानी रंग का मोबाईल फोन REALME कम्पनी का, कीमत 35000/- रुपये ।

4- 1 मोटरसाईकिल सुजुकी UK18B-0993 (घटना में प्रयुक्त)

5- 1 मोटरसाईकिल आई स्मार्ट UK18D-4259 (घटना में प्रयुक्त)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here