काशीपुर : 17 साल की किशोरी हुई लापता, हरिद्वार से अज्ञात ने किया फोन

0
889

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 1 17 साल की किशोरी कुंडेश्वरी क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम पंचायत कुंडेश्वरी निवासी शीला देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की नाबलिग पुत्री 12 जुलाई से घर से लापता है। सभी रिश्तेदारों में उसे तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। शीला देवी ने बताया कि उसकी शादीशुदा बड़ी बेटी के मोबाइल पर हरिद्वार से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसकी छोटी पुत्री का हालचाल पूछने लगा। इसके बाद से उसका फोन नहीं उठ रहा है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।