काशीपुर : 18 लाख खर्च कर कनाडा पहुंची युवती पहुंची सीधी जेल

0
595

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उच्च शिक्षा के लिए बेटी को विदेश भेजने के नाम पर एक किसान से लगभग 18 लाख रुपयों के ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने 23 महिलाओं सहित 4 आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

टांडा, धनोरी मुस्तकम थाना आईटीआई निवासी भगवंत सिंह पुत्र निशावर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 में उसने अपनी पुत्री को हायर एजुकेशन के लिए कनाडा भेजने का मन बनाया। इस बाबत दूर के रिश्तेदार एवं बेटे के नजदीकी मित्र पईपूरा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर निवासी मनकीरत सिंह पुत्र सुलविंदर सिंह एवं अस्थाना लाला उर्फ बिशनपुर थाना खजुरिया जिला सगपुर से जब बात की तो उन्होंने रुद्रपुर में फ्लाई ओवरसीज के नाम से कार्यालय चलाने वाले मशहूर गंज, थाना खजुरिया, जनपद रामपुर निवासी परम मित्र गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह से बात कराई।

इस दौरान तीनों ने उसके पुत्र तथा पुत्री को फ्लाई ओवरसीज के शाखा कार्यालय काशीपुर भेज दिया। रामनगर रोड पर चामुंडा अस्पताल के पास खुले फ्लाई ओवरसीज कार्यालय में जब उपरोक्त लोगों ने संपर्क किया तो तफ्सील से बातचीत होने के बाद हेड ऑफिस रुद्रपुर बुलाकर वीजा एक्सपर्ट मनदीप कौर से मुलाकात करवाई गई। इस दौरान सौदा 18 लाख 30 हजार रुपयों में तय हो गया।

10 फरवरी 2020 को बलवंत, गुरजिंदर एवं मनकीरत स्कॉर्पियो से आये और शिकायतकर्ता की पुत्री करमजीत कौर से तमाम दस्तावेज तथा 2 लाख रूपये ले लिए एवं तमाम दस्तावेजों पर उसके साइन कराए। आरोप है कि इसके बाद शिकायतकर्ता ने उपरोक्त आरोपियों पर भरोसा करते हुए अपनी जमीन गिरवी रखकर बैंक से 5 लाख कर्ज लेकर और दिए। इसके बाद 55,000 एवं वर्ष 17 फरवरी 2021 को 3 लाख 50 हजार और दे दिए।

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 2021 को उपरोक्त चारों आरोपियों ने आपस में हमसाज होकर शिकायतकर्ता की पुत्री को दिल्ली एयरपोर्ट से कनाडा भेज दिया। उसकी पुत्री जैसे ही कनाडा एयरपोर्ट पर उतरी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के लोगों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि उसकी फीस आदि जमा न करने के कारण यूनिवर्सिटी द्वारा नोटिस भेजी गई थी। कार्यवाही के दौरान शिकायतकर्ता की पुत्री को रिफ्यूजी घोषित कर दिया गया। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जमानत करवा कर पुत्री को उनके घर रख दिया। कनाडा में काम पर रोक लगने के कारण युवती का भविष्य दांव पर है तो उधर दूसरी ओर लाखों का कर्ज होने के कारण उसके पिता की मानसिक हालत बद से बदतर हो चुकी है।

पुलिस ने धोखाधड़ी के उक्त मामले में तहरीर के आधार पर गुरजिंदर सिंह, मनकीरत कौर, बलवंत सिंह तथा उसकी पत्नी करमजीत कौर के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here